Sunday , June 16 2024
Breaking News

Navratri Ashtami-Navami: 8 दिन है नवरात्र, जानिए अष्टमी-नवमी के मुहूर्त और कन्या पूजन की विधि

Ashtami Navami 2021 Date: digi desk/BHN/ शारदीय नवरात्रि 7 अक्टूबर से शुरू हो गई है। 15 अक्टूबर तक पर्व मनाया जाएगा। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार नवरात्रि आठ दिन में समाप्त हो जाएगी। ऐसे में अष्टमी और नवमी की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है। ऐसे में आइए जानते हैं दोनों दिनों की तिथियां और कन्या पूजन विधि।

दुर्गा अष्टमी तिथि और शुभ मुहूर्त

  • – दुर्गा अष्टमा की पूजा: 13 अक्टूबर को की जाएगी।
  • – नवरात्रि अष्टमी तिथि आरंभ: 12 अक्टूबर रात 9 बजकर 47 मिनट से
  • – नवरात्रि अष्टमी तिथि समाप्त: 13 अक्टूबर रात्रि 8 बजकर 6 मिनट पर।

नवमी तिथि और शुभ मुहूर्त

  • – नवमी की पूजा: 14 अक्टूबर को की जाएगी।
  • – नवमी तिथि आरंभ: 13 अक्टूबर रात 8 बजकर 7 मिनट से
  • – नवमी तिथि समापन्न: 14 अक्टूबर शाम 6 बजकर 52 मिनट पर।

कन्या पूजा विधि

  • – कन्या पूजा से एक दिन पहले कन्याओं को अपने घर आमंत्रित करना चाहिए।
  • – शास्त्रों के अनुसार पूजा में दो साल से लेकर 10 वर्ष तक की कन्या को बुलाना चाहिए।
  • – सबसे पहले सभी बच्चियों के पैस शुद्ध जल से साफ करें।
  • – इसके बाद कन्याओं को आसन पर बैठने का अनुरोध करें।
  • – अब मां दुर्गा के सामने दीपक जलाकर उनका तिलक करें।
  • – सभी बच्चियों का भी तिलक करना चाहिए।
  • – जो भोजन बनाया है, पहले उसका भोग लगाएं। फिर कन्याओं को खिलाएं।
  • – अब लड़कियों का चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त करें।
  • – इसके के बाद श्रद्धा के अनुसार दक्षिणा देकर बच्चियों को विदा करें।

About rishi pandit

Check Also

गीता उपदेश: भाग्य और कठिन परिश्रम का जीवन में महत्व

धन, जीवनसाथी, संतान, बंगला, मोटर, मोक्ष, धर्म इत्यादि अनेक वस्तुओं को प्राप्त करने की उसकी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *